Shubman Gill and Sara Tendulkar trolled for same caption in their Latest post | वनइंडिया हिंदी

2020-07-31 163

The rumours of Shubman Gill and Sara Tendulkar dating each other have been doing the rounds on social media. There have been many instances in the past where Shubman Gill and Sara Tendulkar have been linked with each other as they are often found commenting on each other’s posts on Instagram.

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने अपनी-अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि अक्सर सेलेब्रिटी या फिर क्रिकेटर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं। हालांकि, इन दोनों की पोस्ट में जो बात कॉमन है, वो ये है कि सारा और शुभमन की तस्वीरों का कैप्शन एक जैसा है। सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने अपनी-अपनी तस्वीरों के कैप्शन में दो आंखों के साथ लिखा है, 'आई स्पाई'.सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के कैप्शन में समानता दिखने के बाद बिना समय बर्बाद किए एक के बाद एक कमेंट करने शुरू कर दिए।

#ShubmanGill #SaraTendulkar #SocialMedia

Videos similaires